जिन भी महिलाओं ने राजस्थान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया था, उनकी परीक्षा की तारीख घोषित की जा चुकी है. आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती के आवेदन फॉर्म फरवरी-मार्च महीने में भरे गए थे, जिसके बाद हजारों महिलाओं को परीक्षा तिथि का इंतजार था. तो आइए जानते है सुपरवाइजर भर्ती की परीक्षा तिथि कब है.
Anganwadi Supervisor Exam Date
राजस्थान आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 के लिए गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 175 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 27 पदों पर भर्ती निकली थी. जिसकी परीक्षा 22 जून 2024 को रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। ये पेपर राजस्थान के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी। जिन भी महिलाओं ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकती हैं।
आपको बता दे कि सुपरवाइजर पद के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, जिसमे पास होने के बाद एक इंटरव्यू लिया जाएगा और ये परीक्षा हिंदी भाषा में आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार RSMSSB हेल्पलाइन नंबर 1800-212-3228 पर संपर्क कर सकते हैं।