जिन भी युवाओं ने 10वीं कक्षा पास की है उन्हे सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका मिलने वाला है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होना वाला है. हर साल हजारों बेरोजगार नागरिक SSC MTS भर्ती के लिए इंतजार करते है पिछले साल 2023 में 1558 पदों पर भर्ती की गई थी। इस बार उम्मीद है कि इस बार इससे भी अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आएगी। अभी तक गवर्मेंट ने पदों की संख्या का आधिकारिक आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया है।
कहां जा रहा है कि ये नोटिफिकेशन 7 मई 2024 को जारी हो जाना था, अब उम्मीद है कि जून के महीने में नोटिफिकेशन आएगा और जिसकी परीक्षा जुलाई-अगस्त 2024 में करवाई जायेगी।
एसएससी एमटीएस 2024 नोटिफिकेशन
आधिकारिक सूचना के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन 4 जून 2024 को आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा। चुनाव आचार संहिता के कारण नोटिफिकेशन में देरी हुई थी। उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने पर SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.
इन विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा MTS भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। ये सभी पद इस प्रकार से है –
- सफाई कर्मचारी
- हवलदार
- दफ्तरी
- ऑपरेटर
- चपरासी
- जमादार
- चौकीदार
- माली
MTS भर्ती 2024 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
MTS भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता को ध्यान में रखना होगा –
- आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है।
- विकलांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तक बढ़ाई गई है।
- उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
- आवेदक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए, इसके अलावा उसे हिंदी या अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान भी होना चाहिए।
MTS Recruitment वेतन विवरण
SSC द्वारा चुके गए MTS आवेदकों का वेतन पे बैंड पे बैंड-1, (5200- 20000) + ग्रेड पे 1800 निर्धारित किया गया है।
MTS भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ?
MTS भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होगी, जिसमे आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आवेदन कर सकते है –
- सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको MTS परीक्षा 2024 वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो आपको “नए उपयोगकर्ता पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।
- यदि आपके पास पहले से ही रजिस्ट्रेशन है, तो login प्रक्रिया को पूरा का लीजिए।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा, जहां पर आपको सभी जानकारी सही से दर्ज करके दस्तावेजों को भी अपलोड कर लेना है।
- लास्ट में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को जमा कर लीजिए।