Jal Jeevan Mission List 2024: जल जीवन मिशन की सूची हुई जारी, अभी अपना नाम जांचें, यहां से चेक करें सूची!

केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों को घर पर साफ पानी का कनेक्शन देने का मिशन शुरू किया है। लाभार्थी लोग ऑनलाइन लिस्ट में अपने नामों को चेक कर सकते है।

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

Jal Jeevan Mission List 2024: जिन भी लोगों ने जल जीवन मिशन में अप्लाई किया होगा उनको अपने गांवों की पंचायत की नई सूची को ऑनलाइन देखना है। अब जो भी लोग जल जीवन मिशन की लिस्ट में अपने नामों को देखना चाहते हो तो उनको हमारे आज के लेख से काफी मदद मिलने वाली है। यहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप काफी सरलता से अपने नाम को लिस्ट में देख पाएंगे। देश के हर एक निवासी के लिए इस स्कीम का फायदा लेना काफी जरूरी है।

Jal Jeevan Mission List 2024

सरकार की इस स्कीम में नागरिकों को पानी का कनेक्शन प्रदान करने का काम होगा। इस काम को जल्दी से पूर्ण करने को सरकार भर्ती मिशन भी चलाने वाली है। बस आपने ऑनलाइन जल जीवन मिशन लिस्ट 2024 में अपने नाम को देखने की सारी डीटेल्स इस लेख से लेनी है।

यह भी देखेंESIC Jobs: बस एक इंटरव्यू देकर ईएसआईसी में पाएं नौकरी, सैलरी 2 लाख रुपये महीना, 4 जून से पहले यहां करें अप्लाई

ESIC Jobs: बस एक इंटरव्यू देकर ईएसआईसी में पाएं नौकरी, सैलरी 2 लाख रुपये महीना, 4 जून से पहले यहां करें अप्लाई

Jal Jeevan Mission List 2024

हमारे देश के बहुत से ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी की काफी दिक्कत है। काफी लोगों को तो अपने घरों से बहुत दूर जाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। पानी की इसी जरूरत और दिक्कतों को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने भी साल 2019 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर “जल जीवन मिशन स्कीम” को लॉन्च किया था। इस मिशन का मूल प्रयोजन गांवों के नागरिकों को पानी का कनेक्शन प्रदान करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जल जीवन मिशन के फायदे

  • गांवों के घरों में घरेलू पानी के कनेक्शन की व्यवस्था होगी।
  • गांव के साथ शहर के घरों को भी फायदा मिलेगा।
  • साफ जल मिल जाने से लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचेंगे।
  • प्रत्येक सरकारी विद्यालय एवं घर में पानी का नल पहुंचेगा ताकि बच्चो को साफ जल मिलने से बीमारिया नही लगेगी।
  • घर पर ही साफ जल आ जाने से लोगो को कही दूर जाकर पानी नहीं लाना होगा।
  • प्रदेश के जिन भी क्षेत्रों में पानी उपलब्ध नहीं है वहां पर पानी की समुचित व्यवस्था होगी।
  • भारत सरकार की तरफ से इस स्कीम को लेकर 3 लाख 60 हजार रुपए का बजट तैयार हुआ है।
  • प्रदेश के गांवों में रह रहे परिवारों की जरूरत को पूरा करने के लिए जरूरी भाग में बल्क वाटर ट्रांसफर सोधन संयंत्र एवं बांटने का नेटवर्क लगाया जाएगा।
  • मिशन की मदद से गांवो में पीने के पानी के साधनों में बढ़ोत्तरी ही जायेगी।

ऐसे करें लिस्ट चेक

  • सबसे पहले आपने मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://jaljeevanmission.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में “Dashboard” विकल्प को चुने।
Choosing-Dashboard-Option
  • नए पेज में “Citizen Corner” विकल्प को चुनना है।
Choosing-citizen-corner-option
  • अगले पेज में आपने अपने राज्य, जिला, गांव का चुनाव करना है।
  • इनको चुनकर “Show” बटन को दबाए।
Choosing-Loaction-Details
  • स्क्रीन पर गांव की सभी डीटेल्स दिखेगी।
  • यहां पर आपने “Community Engagement” ऑप्शन को चुनना है।
  • इसके बाद आपने ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के अंतर्गत नाम और पोस्ट को देख पाएंगे जिनके स्कीम में नाम चुने गए है।
  • अगर आपको “नो रिकॉर्ड फाउंड” का स्टेटस मिलता है तो उस गांव की भर्ती नही हो पाई है।
  • ऐसे आपको जल जीवन मिशन की लिस्ट को चेक करना है।

यह भी देखेंNEET UG Answer Key: नीट यूजी आंसर की जारी, यहां से चेक करें

NEET UG Answer Key: नीट यूजी आंसर की जारी, यहां से चेक करें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें