अगर आप भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। तो रेलवे ने लोको पायलट के 598 खाली पदों पर भर्ती निकाली हैं. यह भर्ती दक्षिण पूर्व रेलवे (SECR) के तहत नागपुर मंडल में की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और 7 जून 2024 तक चलेगी।
रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
लोको पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है। यदि आप group c में तकनीकी पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन की शुरुआत: 6 मई 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 जून 2024
पदों की संख्या
- अनारक्षित (Ur) – 464 पद
- अनुसूचित जाति (Sc) – 89 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 45 पद
कुल पद – 598
आयु सीमा
जो भी आवेदक भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित लोको पायलट भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते है, उसके लिए अनारक्षित (UR) उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए, इसी तरफ एससी/एसटी के लिए 18 से लेकर 47 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. ये आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक मानी जाएगी.
रेलवे में लोको पायलट के पदों के लिए चयन प्रक्रिया
लोको पायलट के 598 पदों के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) किया जाएगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में पास होने के बाद कंप्यूटर आधारित योग्यता टेस्ट (CBT-AT) लिया जाएगा, ये परीक्षा भी ऑनलाइन होगी जिसमें तकनीकी ज्ञान, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन प्रक्रिया होगी.
आवेदन कैसे करें
- जो भी इच्छुक उम्मीदवार loco pilot के लिए आवेदन करना चाहते है वे SECR की आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े.
- नोटिफिकेशन: Railway Recruitment 2024 Notification
- एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in)