Railway ALP Bharti Photo & Sign Update: नया नोटिस जारी, जानें कैसे करें फोटो और साइन अपडेट

अगर आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड की “सहायक लोको पायलेट भर्ती 2024” के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए

Photo of author

Reported by News NVSHQ

Published on

Railway ALP Bharti Photo & Sign Update: नया नोटिस जारी, जानें कैसे करें फोटो और साइन अपडेट

अगर आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड की “सहायक लोको पायलेट भर्ती 2024” के लिए आवेदन किया है, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने फोटो और साइन अपलोड (Railway ALP Bharti Photo & Sign Update) करने से संबंधित नया नोटिस जारी किया है। इस लेख में, हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आपको इस अपडेट कैसे करना है। और किस दिन से आप अपडेट कर पाएंगे।

क्या करना होगा?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया है कि कुछ आवेदकों के फोटो और सिग्नेचर निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं हैं। इसलिए, इन आवेदकों को अपना आवेदन रद्द होने से बचाने के लिए, उन्हें जल्द से जल्द अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने की आवश्यकता है।

कैसे करें फोटो और साइन अपलोड?

  1. सबसे पहले आपको रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट RRB:: Home (rrbapply.gov.in)पर जाना होगा।
  2. अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके डैशबोर्ड में लॉगिन करें।
  3. डैशबोर्ड में “photograph and signature” के लिंक पर क्लिक करें (यह लिंक 27 मई से 31 मई के बीच एक्टिव होगा)।
  4. फोटो और साइन अपलोड करते समय चेक करें की निर्धारित साइज वाले फोटोग्राफ और सिग्नेचर ही अपलोड करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • फोटो और साइन अपलोड करने का समय: 27 मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक।
  • समय सीमा: रात 11:59 बजे तक।

इन लिंक करें इस्तेमाल करें

डायरेक्ट लिंक रेलवे ALP फोटो और साइन अपडेट
डायरेक्ट लिंक नोटिस डाउनलोड करें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नोटिस में क्या कहा गया है?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि यदि कोई उम्मीदवार 31 मई, 2024 की रात 11:59 बजे तक अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड नहीं करता है, तो उसके आवेदन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा।

यह भी देखेंघर बैठे बनाएं किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र, यहाँ से आवेदन करें

Birth Certificate Registration: घर बैठे बनाएं किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र, यहाँ से आवेदन करें

क्या होता है अगर आप अपलोड नहीं करते?

यदि आप निर्धारित समय सीमा के भीतर सही फोटो और सिग्नेचर अपलोड नहीं करते हैं, तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा, और आप भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस साइज में करें फोटो अपलोड

  • रंगीन फोटो का आकार 3.5cm x 3.5cm होना चाहिए, जो आवेदन की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। फोटो JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए। फोटो रिसाइज करने के लिए किसी ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि कैसे आप Railway ALP Recruitment 2024 के लिए अपने फोटो और साइन अपलोड कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आप सभी निर्देशों का पालन करते हुए समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करें ताकि आपका आवेदन रद्द न हो। अधिक जानकारी के लिए, आप रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट RRB :: Home (rrbapply.gov.in)पर जा सकते हैं।

यह भी देखेंSBI Pension Seva Portal: पेंशनर पंजीकरण और लॉगिन करने का सही तरीका, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

SBI Pension Seva Portal: पेंशनर पंजीकरण और लॉगिन करने का सही तरीका, जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें