Free Computer Course: आज के समय में सरकार ने करीबन हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण कर दिया है जिस वजह से कंप्यूटर का काफी अधिक इस्तेमाल होने लगा है। इस प्रकार से कंप्यूटर के फील्ड में ही काम करने के इच्छुक लोगों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरूरी हो जाती है। काफी सारी सरकारी एवं निजी जॉब पर CCC कंप्यूटर कोर्स की जाती है। काफी लोग इस सीसीसी कंप्यूटर कोर्स के बारे में सुन चुके है किंतु काफी लोगों को इसके बारे में खास जानकारी नहीं होती है।
Free Computer Course
अब जिन भी लोगों को निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स करने की इच्छा हो तो उनको CCC कंप्यूटर कोर्स के बारे में जान लेना चाहिए। इससे पहले रोजमर्रा की जिंदगी में कंप्यूटर के प्रयोग से लेकर कोई रोजगार तक करने की क्षमता मिल जायेगी। इस बेसिक कंप्यूटर कोर्स को कर लेने के बाद आप कंप्यूटर से जुड़े काफी काम जैसे टाइपिंग, फोटोशॉप, कंप्यूटर ग्राफिक्स एवं अन्य कार्यों को कर सकेंगे।
सीसीसी कोर्स क्या है?
सबसे पहले तो जाने सीसीसी का पूरा नाम कोर्स “ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स” है । इस कोर्स के पाठ्यक्रम में आपको कंप्यूटर से जुड़े कॉन्सेप्ट्स, फंडामेंटल एवं एप्लीकेशन के बारे में ज्ञान दिया जाएगा। आसान तरीके से कहे तो यह आपको बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान देने वाला कोर्स है जोकि “ट्रिपल सी” भी कहलाता है।
कंप्यूटर कोर्स में मिलने वाला प्रशिक्षण
यह कोर्स विद्यार्थी को बताता है कि वह कंप्यूटर पर किन एप्लीकेशन पर काम कर सकता है। वो लोग जिनको कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नॉलेज नही है और इंटरनेट एवं डिजिटल वर्ल्ड का भी नहीं पता है तो उनके लिए बड़ा गोल्डन चांस है। पीएम डिजिटल साक्षर मिशन के तहत इस प्रकार के लोगों को 20 घंटों का प्रशिक्षण मिलता है, वो भी फ्री। यह प्रशिक्षण कॉमन सर्विस सेंटर की तरफ से अभ्यर्थियों को निशुल्क दिया जाने वाला है और इसको पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
कंप्यूटर कोर्स के टॉपिक
- डिजिटल उपकरणों के विषय में
- इन उपकरणों को चलाने के बारे में
- इंटरनेट के इस्तेमाल एवं किस तरह से इस्तेमाल करना है
- कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज।
फ्री कंप्यूटर कोर्स में जरूरी पात्रताएं
- किसी परिवार का मुखिया, माता-पिता अथवा बच्चों में से वो उम्मीदवार जो कि कंप्यूटर की जानकारी न रखता हो।
- वो उम्मीदवार कंप्यूटर की बिल्कुल भी जानकारी न रखता हो।
- एक परिवार में कोई एक ही प्रशिक्षण ले सकेगा।
- प्रशिक्षु की उम्र 14 से 60 साल के बीच हो।
फ्री कंप्यूटर कोर्स में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हो।
- ईमेल आईडी भी आधार कार्ड से लिंक हो।
- प्राथमिक शिक्षा का कोई सर्टिफिकेट हो।
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- उनके अतिरिक्त CSC सेंटर में मांगी जाने वाली अन्य डीटेल्स।
फ्री कंप्यूटर का रजिस्ट्रेशन करें
यदि आपने इस फ्री कंप्यूटर कोर्स को करना है तो इसको लेकर आपने अपने क्षेत्र के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) में जाकर संचालक से बात करनी है। यदि वहां पर कोर्स चल रहा होगा तो इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें वरना आपको किसी अन्य CSC केंद्र में जाकर बात करनी है।
कंप्यूटर सेंटर को सर्च करें
यदि आपको जानना है कि पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षर मिशन के तहत फ्री कंप्यूटर कोर्स देने वाले अथवा मुफ्त प्रशिक्षण देने वाले सेंटर कहा है। इस बात की जानकारी ऑनलाइन ही सर्च कर सकते है, जो कि निम्न प्रकार से है –
- सबसे पहले आपने वेबसाइट www.pmgdisha.in/app/searchtc को ओपन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज में अपने राज्य के नाम को चुनना है।
- इसके बाद अपने जिले के नाम को चुन लें।
- यहां पर तहसील का नाम चुन लेने पर आपको चलाए जाने वाले प्रत्येक कंप्यूटर सेंटर दिखने लगेंगे जो ये कोर्स करवा रहे हो।
- आपने इस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
यह भी पढ़े:- Birth Certificate Registration: घर बैठे बनाएं किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र, यहाँ से आवेदन करें
फ्री कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट
इस कंप्यूटर कोर्स को कर लेने पर अभ्यर्थी को एक सर्टिफिकेट भी प्रदान होता है। ये प्रमाण पत्र कोर्स करवाने वाले कंप्यूटर सेंटर द्वारा ही प्रदान किया जाता है। इस सर्टिफिकेट को अभ्यर्थी उनके यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकेंगे।