UP Election Result: यूपी में BJP पर भारी विपक्ष, कहां से कौन है आगे और पीछे, देखें

आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ रहे हैं। रुझानों में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है। शुरुआती गिनती में वाराणसी से पीएम मोदी पीछे चले गए थे लेकिन उन्होंने वापसी कर ली है।

Photo of author

Reported by News NVSHQ

Published on

UP Election Result: यूपी में BJP पर भारी विपक्ष, कहां से कौन है आगे और पीछे, देखें

यूपी 2024 लोकसभा चुनाव नतीजे: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में India गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। एनडीए पीछे चल रहा है। अब तक के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रुझान यूपी से सामने आए हैं. यहां की 80 सीटों में से बीजेपी 35 सीटो पर आगे हैं. जबकि सपा 34 और कांग्रेस 8 सीटो पर बढ़त बनाए हुए हैं

पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत का रिकॉर्ड बनेगा। वहीं बदायूं लोकसभा क्षेत्र में  पहले चरण से ही सपा और भाजपा में सीधी टक्कर नजर आ रही है। और आजम खां का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी आगे चल रहे हैं। 

Varanasi Lok Sabha Election Result: वाराणसी में जीत से पहले जश्न

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कुछ देर पहले पीएम मोदी पीछे चल रहे थे पर अब बढ़त में हैं।

यह भी देखेंHome Ministry Vacancy: गृह मंत्रालय में 200000 रुपये की नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन

Home Ministry Vacancy: गृह मंत्रालय में 200000 रुपये की नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन

यूपी में कई हाई प्रोफाइल सीटें भी हैं, इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट लखनऊ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट अमेठी, राहुल गांधी की सीट रायबरेली, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट कन्नौज शामिल हैं.

लोकसभा सीटआगे
पीलीभीतजितिन प्रसाद (बीजेपी)
सहारनपुरइमरान मसूद (कांग्रेस)
कैरानाइकरा हसन (सपा)
मुजफ्फरनगरहरेंद्र मलिक (सपा)
रामपुरमोहिबुल्लाह नदवी
मुरादाबादरुचि वीरा (सपा)
बिजनौरचंदन चौहान (आरएलडी)
नगीना चंद्रशेखर  (निर्दलीय)
अमरोहाकुंवर दानिश अली (कांग्रेस)
मेरठ  अरुण गोविल (बीजेपी)
बागपतराजकुमार सांगवान (आरएलडी)
गाजियाबादअतुल गर्ग (बीजेपी)
गौतमबुद्धनगरमहेश शर्मा 
बुलंदशहर भोला सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़बिजेंद्र सिंह (सपा)
मथुराहेमा मालिनी (बीजेपी)
आगराएसपी सिंह बघेल
आंवलाधर्मेंद्र कश्यप (बीजेपी)
बदायूंआदित्य यादव (सपा)
बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी)
एटाराजवीर सिंह
फतेहपुर सीकरीरामनाथ सिकरवार (कांग्रेस)
फिरोजाबादअक्षय यादव
हाथरसअनूप प्रधान वाल्मीकि (बीजेपी)
मैनपुरीडिंपल यादव
संभलजिया उर रहमान 
शाहजहांपुरअरुण कुमार सागर (बीजेपी)
लखीमपुर खीरीउत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ (सपा)
धौरहराआनंद भदौरिया (सपा)
सीतापुरराकेश राठौड़ (कांग्रेस)
हरदोई जय प्रकाश (बीजेपी)
मिश्रिखउपेंद्र 
उन्नावसाक्षी महाराज (बीजेपी)
फर्रूखाबादनवल किशोर शाक्य (सपा)
इटावाजितेंद्र दोहरे (सपा)
कन्नौजअखिलेश यादव
कानपुररमेश अवस्थी
अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोले
बहराइचआनंद कुमार (बीजेपी)
मोहनलालगंजआरके चौधरी (सपा)
लखनऊराजनाथ सिंह
रायबरेलीराहुल गांधी
अमेठीकिशोरी लाल मीणा
जालौननारायण दास (सपा)
झांसीअनुराग शर्मा (बीजेपी)
हमीरपुरकुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (बीजेपी)
बांदाआरके सिंह पटेल (बीजेपी)
फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
कौशाम्बीपुष्पेंद्र सरोज (सपा)
बाराबंकीतनुज पूनिया (कांग्रेस)
फैजाबादअवधेश प्रसाद (सपा)
कैसरगंजकरन शरण सिंह (बीजेपी)
गोंडाकीर्तिवर्धन सिंह (बीजेपी)
श्रावस्तीरामशिरोमणि वर्मा (सपा)
डुमरियागंजजगदंबिका पाल (बीजेपी)
बस्तीराम प्रसाद चौधरी (सपा)
संतकबीरनगरलक्ष्मी कांत निषाद (सपा)
सुल्तानपुररामभुआल निषाद (सपा)
प्रतापगढ़शिवपाल सिंह पटेल (सपा)
फूलपुरअमरनाथ मौर्या (सपा) 
इलाहाबादउज्जवल रमण सिंह (कांग्रेस)
जौनपुरबाबू सिंह कुशवाहा (सपा)
मछलीशहरप्रिया सरोज (सपा)
भदोहीविनोद कुमार बिंद (बीजेपी)
लालगंजदारोगा प्रसाद सरोज (सपा)
आजमगढ़धर्मेंद्र यादव
महाराजगंजपंकज चौधरी (बीजेपी)
गोरखपुररवि किशन (बीजेपी)
कुशीनगरविजय कुमार दुबे (बीजेपी)
देवरियाशशांक मणि त्रिपाठी
बांसगांवकमलेश पासवान (बीजेपी)
घोसीराजीव राय (सपा)
सलेमपुररामशंकर राजभर (सपा)
बलियासनातन पांडेय (सपा)
गाजीपुरअफजाल अंसारी
चंदौलीमहेंद्रनाथ पांडेय
वाराणसीनरेंद्र मोदी
मिर्जापुररमेश चंद बिंद
रॉबर्ट्सगंजछोटेलाल (सपा)

यह भी देखेंAadhar Card Update: सिर्फ 5 मिनट में नाम पता, फोटो जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदले आधार कार्ड में, ये रहा आसान तरीका

Aadhar Card Update: सिर्फ 5 मिनट में नाम पता, फोटो जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदले आधार कार्ड में, ये रहा आसान तरीका

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें