राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट DigiLocker, Umang App और SMS के जरिये

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग का रिजल्ट आज, 20 मई 2024 को

Photo of author

Reported by News NVSHQ

Published on

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट DigiLocker, Umang App और SMS के जरिये

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कला, विज्ञान, वाणिज्य और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग का रिजल्ट आज, 20 मई 2024 को दोपहर 12:15 बजे घोषित करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और SMS के माध्यम से भी अपने परिणाम देख सकते हैं।

यह भी देखेंआर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2024: joinindianarmy.nic.in पर डायरेक्ट लिंक से करें चेक

आर्मी अग्निवीर रिजल्ट 2024: joinindianarmy.nic.in पर डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RBSE 12वीं रिजल्ट 2024

परीक्षा का नामRBSE secondary 2024 exam
बोर्ड का नामराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई)
रिजल्ट का नामराजस्थान अजमेर बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024
आधिकारिक वेबसाइटrajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in
कक्षाविज्ञान, कला संकाय, वाणिज्य और वरिष्ठ उपाध्याय
RBSE 12th Result 2024 Date20 मई 2024 (दोपहर 12:15)
Result Statusजारी
रिजल्ट मोडऑनलाइन

Rajasthan Board 12th Result 2024: ऐसे चेक करें 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वरिष्ठ उपाध्याय रिजल्ट Digilocker, Umang App, और SMS के जरिये

  1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “RBSE 12वीं आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  4. “सबमिट” पर क्लिक करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

डिजिलॉकर से कैसे देखें मार्कशीट

  1. DigiLocker की वेबसाइट पर जाएं या DigiLocker ऐप डाउनलोड करें।
  2. साइन अप करें और अकाउंट बनाएं। साइन अप पूरा करने के बाद, अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करें।
  3. ‘Education’ टैब के अंतर्गत ‘राजस्थान बोर्ड’ पर क्लिक करें।
  4. “Class 12 Passing Certificate/Result” पर क्लिक करें।
  5. अपना रोल नंबर या RBSE के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  6. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Umang ऐप से कैसे देखें रिजल्ट

  1. Umang ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  2. ऐप में लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  3. होमपेज पर “Student” सेक्शन में जाएं।
  4. “राजस्थान बोर्ड” पर क्लिक करें और “RBSE 12th Result 2024” चुनें।
  5. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  6. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

SMS के माध्यम से कैसे देखें रिजल्ट

  1. अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और नया मैसेज टाइप करें।
  2. मैसेज फॉर्मेट: RJ12S<स्पेस>रोल नंबर (साइंस के लिए), RJ12C<स्पेस>रोल नंबर (कॉमर्स के लिए), RJ12A<स्पेस>रोल नंबर (आर्ट्स के लिए)।
  3. मैसेज को 5676750 पर भेजें।
  4. कुछ ही समय में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगा।

यह भी देखेंSSC GD Result Date: जारी होने वाला है एसएससी जीडी रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक

SSC GD Result Date: जारी होने वाला है एसएससी जीडी रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें