भारतीय रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 1202 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा यह भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 मई 2024 से 12 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 1202 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है, यानी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके अलावा, निम्नलिखित योग्यता भी मान्य है:
- डिप्लोमा: मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा।
- एक्ट अपरेंटिसशिप: संबंधित ट्रेड में एक्ट अपरेंटिसशिप प्रमाणपत्र।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा:
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – स्टेज I
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) – स्टेज II
- कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करें: आवेदन फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरें: सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें: आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू: 13 मई 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून 2024