PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024: देश की केंद्र एवं राज्य सरकारें बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की छात्रवृति योजना शुरू करती है। ठीक इसी प्रकार पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है जिसके माध्यम से देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवार के छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है। इस योजना की शुरुआत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा की गई है।
इस योजना का लाभ ओबीसी, ईबीसी अथवा डीएनटी श्रेणी के कक्षा 9वीं से कक्षा 11वीं में पढ़ रहे छात्रों को दिया जाएगा। इसके लिए योजना में आवेदक छात्रों का चयन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित परीक्षा के तहत किया जाता है। जो भी इच्छुक छात्र छात्रवृति का लाभ उठाना चाहते हैं वे स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में…….
पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना सारणी
PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024
भारत सरकार द्वारा देश के गरीब परिवारों को शिक्षा प्रदान करने के लिए पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2024 योजना शुरू की गई है। यह एक राष्ट्रीय स्तरीय की योजना है जिसका उद्देश्य देश के सभी सरकारी कॉलेजों के विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करना है। योजना के तहत जो होनहार एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र हैं उन्हें प्रोत्साहन हेतु छात्रवृति प्रदान करना है जिसकी सहायता से वे अपनी आगे की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक संकट के पूरी कर सकें।
PM Yashasvi Scholarship Yojana के जरिए कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों को वित्तीय सहायता के रूप में 75,000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि से अपनी उच्च स्तर की पढ़ाई करके छात्र अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं।
योजना के लाभ क्या हैं?
- प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत देश के असंगठित क्षेत्र के बच्चे जो प्रतिभाशाली हैं, उनको स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
- परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण आते हैं उन्हें योजना के माध्यम से हर साल 75000 रूपए से लेकर 125000 रूपए की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है।
- जो छात्र आर्थिक सहायता ख़राब होने के कारण काम नहीं कर पाएं, वे छात्रवृति प्राप्त करके अपनी आगे की पढ़ाई आसानी ने कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन करके छात्र एनटीए द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
- स्कीम के तहत छात्र को जो छात्रवृति प्रदान होगी उसके साथ ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस तथा अन्य भत्ता भी दिया जाएगा।
- इस स्कीम के जरिए NTA टॉप क्लास स्कूलों की लिस्ट जारी करता है, जो छात्र इन स्कूलों में पढ़ाई करना चाहते हैं।
- योजना के तहत प्राप्त छात्रवृति का लाभ लेकर विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
पीएम यशस्वी छात्रवृति का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को कुछ निर्धारित पात्रताओं को पुर करना है। ये पात्रत्ता निम्नलिखित हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र का भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- योजना में कक्षा 9वीं अथवा 11वीं के छात्र आवेदन हेतु पात्र हैं।
- एनटीए द्वारा जारी की गई टॉप स्कूल लिस्ट हेतु किसी एक विद्यालय में पढ़ाई कर रहा हो।
- ओबीसी, ईबीसी अथवा डीएनटी श्रेणी के छात्र ही योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक छात्र के परिवार की सालाना आय 250000 अथवा इससे कम होनी चाहिए।
- योजना में छात्र एवं छात्राएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए भी स्कॉलरशिप का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें – Life Good Scholarship: सभी 12वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 100000 रुपए आवेदन फार्म शुरू
PM Yashasvi Scholarship Yojana हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है, जो आपने योजना में आवेदन करने से पहले ही तैयार कर लेने हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड
- छात्र का हस्ताक्षर
- पहचान पत्र (पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 8 तथा 10 वीं की मार्कशीट
- कक्षा 9 तथा कक्षा 11 वीं में पढ़ने का प्रमाण पत्र
- अभिभावक की आय का प्रमाण पत्र
- छात्र के OBS/DNTs/EWS/CERTIFICATE
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PM Yashasvi Scholarship Yojana में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में आपको अपनी ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप अनुदान योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड को डालना है और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- लॉगिन के पश्चात आपको अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स के पश्चात शैक्षणिक योग्यता एवं अभिभावक के आय से जुड़ी जानकारी को दर्ज करना है।
- अब आपको अपने बैंक से जुड़ी जानकारी फॉर्म में दर्ज करनी है।
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करने है।
- लास्ट में आपको अपनी परीक्षा के केंद्रों को सेलेक्ट करके नजदीकी शहर का चयन करना है।
- यहाँ पर आप ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा देना चाहते हैं।
- अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आपकी योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।