भारतीय वायु सेना, जो वीरता और साहस का प्रतीक है, ग्रुप-वाई (नॉन टेक्निकल) के तहत मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन के पदों पर भर्ती आ चुकी है. ये उन युवाओं के लिए एक खास अवसर है जो चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और साथ ही साथ देश की रक्षा में भी योगदान देना चाहते हैं। यदि आप 10 वीं पास है तो भारतीय वायु सेना में 22 मई से 5 जून 2024 तक एयरमेन ग्रुप वाई के तहत मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती केवल पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, लद्दाख आदि राज्य के नागरिकों के लिए है।
रिक्त पद का नाम
मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन (नॉन टेक्निकल), भारतीय वायु सेना
Indian Air Force Vacancy के लिए योग्यता
- इस भर्ती के लिए केवल पुरुष अप्लाई कर सकते हैं.
- उम्मीदवार को 12वीं विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसका 50% अंकों के साथ दो साल का वोकेशनल कोर्स भी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- यदि उम्मीदवार ने B.Sc in Pharmacy उत्तीर्ण किया है तो ये चयन प्रक्रिया में मदद दे सकता है.
Important Dates
आवेदन शुरू होने की तारीख | 22 मई 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तारीख | 5 जून 2024 |
भर्ती रैली | 3 से 12 जुलाई 2024 (चंडीगढ़ में) |
- आवेदन करने की अंतिम तारीख: 5 जून 2024
- भर्ती रैली: 3 से 12 जुलाई 2024 (चंडीगढ़ में)
आयु सीमा
जिन उम्मीदवारों ने 12 वीं साइन उत्तीर्ण किया है उनकी जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होना चाहिए और जिन्होंने फॉर्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी उत्तीर्ण किया है तो उनका जन्म 24 जून 2000 से 24 जून 2005 के बीच होना चाहिए.
Indian Air Force Vacancy चयन प्रक्रिया
भारतीय वायु सेना में एयरमेन ग्रुप वाई के अंतर्गत मेडिकल असिस्टेंट बनने के लिए, उम्मीदवारों को कई कठिन परीक्षा देनी होगी. सबसे पहले उसके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा, उसके बाद शारीरिक फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा, एडाप्टेबिलिटी टेस्ट 2 और अंत में सभी परीक्षा पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट होगा.
Indian Air Force Vacancy आवेदन शुल्क
भारतीय वायु सेना में एयरमेन ग्रुप वाई के तहत मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार से है –
- जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों – 100 रुपये + GST
- एससी/एसटी उम्मीदवार – 100 रुपये + GST
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है।
मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले, आपको भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर, “पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके खुद को पंजीकरण करें।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर लीजिए.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.