UP Vridha Pension 2024: यूपी सरकार एवं कल्याण विभाग के द्वारा राज्य के बुजुर्गों के लिए एक तय रकम देने की स्कीम कार्यान्वित हो रही है जिससे ये लोग अपनी इनकम पा सकेंगे। यूपी वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट 2024 में नाम आ जाने पर उस व्यक्ति को प्रति माह में 1 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।
जो भी लोग इस स्कीम में अप्लाई कर चुके है तो उनको वृद्धा पेंशन स्कीम की जिलेवार लिस्ट में अपने नाम को ढूंढना चाहिए। इससे पहले आपने आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और तभी आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन स्कीम की लाभार्थी लिस्ट 2024 को डाउनलोड कर पाएंगे।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार की इस पेंशन स्कीम में इस समय पर 12 लाख से अधिक नागरिक लाभ पा रहे है और उनको बैंक अकाउंट में पेंशन की रकम की प्रतीक्षा भी है। आपने यह स्पष्ट करना है कि आगे के प्रोसेस को करने से पहले यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस 2024 को चेक कर लिया हो। अगर किसी की आधार की सीडिंग पूर्ण न हुई हो तो उसका पेंशन का स्टेटस हरा नहीं हो पाएगा और वो पेंशन की राशि नहीं पा सकेगा।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के मुख्य उद्देश्य
- यह स्कीम प्रदेश के आम वृद्ध लोगों को आर्थिक रूप से मदद देने को शुरू की है।
- प्रदेश के वृद्ध एवं विकलांग वृद्ध नागरिकों को स्कीम का फायदा देना है।
- स्कीम में लाभार्थी बनने के बाद वृद्ध को अपने परिवार के अन्य लोगों को निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- पेंशन की पूरी राशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जाएगी और इस रकम को कोई बिचोलिया नहीं ले सकता है।
- प्रदेश के लोगों के हित को बनाए रखने के लिए सरकार इस स्कीम को लेकर आई है।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना के फायदे
- यूपी में 60 साल से ज्यादा उम्र के वृद्ध पेंशन पा सकेंगे।
- प्रदेश के जो भी वृद्ध लोग पैसे की तंगी से परेशानी में होंगे वो अपने खर्चों के लिए आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
- सरकार इस स्कीम में 5 लाख से ज्यादा और वृद्ध नागरिकों को जोड़ना चाहती है।
यूपी वृद्धा पेंशन योजना में जरूरी पात्रताएं
- यूपी के मूल निवासी नागरिक ही स्कीम में अप्लाई कर पाएंगे।
- आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक हो।
- आवेदन में जरूरी डॉक्यूमेंट्स को देना अनिवार्य रहेगा।
- वंचित वर्ग के आवेदक को अपना BPL कार्ड दिखाना होगा।
- आवेदक के अपनी आईडी भी होनी चाहिए।
पेंशन योजना का संचालन
इस समय भारत सरकार के साथ प्रदेश सरकार मिलकर अपने यहां रहने वाले सीनियर सिटीजन को पेंशन स्कीम का फायदा दे रही है। यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम को प्रदेश का कल्याण विभाग कार्यान्वित कर रहा है। समाज कल्याण विभाग की तरफ से प्रदेश सरकार की काफी सारी स्कीम को संचालित करने की जिम्मेदारी है।
यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम का ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले आपने उत्तर प्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “वृद्धा पेंशन स्कीम” ऑप्शन को चुनना है।
- अब आप वृद्धा पेंशन स्कीम के डैशबोर्ड पर होंगे और यहां आपने “ऑनलाइन आवेदन करें” ऑप्शन को चुने।
- ऑनलाइन फॉर्म में सभी डिटेल्स को सही से भरे।
- फॉर्म में आपको निजी जानकारी, बैंक डीटेल्स, फोटो एवं आईडी इत्यादि को दर्ज करना होगा।
- ये सारी डीटेल्स देकर कैप्चा कोड को दर्ज करके “सबमिट” करें।
- इस प्रकार से स्कीम में आपका आवेदन फॉर्म जमा होगा।
यूपी वृद्धा योजना पोर्टल में लॉग इन होना
- सबसे पहले आपने स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “आवेदन लॉग इन” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपने स्कीम के प्रकार एवं लॉगिन आईडी के साथ पासवर्ड को डालकर लॉगिन होना है।
- पोर्टल पर लॉगिन होकर आप अपने फॉर्म को भी ठीक कर सकते है।
यह भी पढ़े:-सरकार देगी 5 सरकारी योजनाओं का लाभ, साथ में पैसा भी, अगर आपके पास राशन कार्ड है,
अपना पेंशन रजिस्टर नंबर देखना
- सबसे पहले आपने यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx को ओपन करना है।
- होम पेज आपने “आवेदक लॉग-इन” विकल्प को चुनना है।
- अगले पेज में आपने “यदि आवेदक अपना रजिस्ट्रेशन संख्या भूल गए हो तो यहां क्लिक करें” विकल्प को चुन लेना है।
- नए पेज में आपने अपने बैंक की डीटेल्स एवं मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
- ये डीटेल्स सबमिट करने पर आपके स्क्रीन पर फॉर्म की डिटेल्स होगी।