Sukanya Samriddhi Yojana: देश की कन्याओं के आने वाले कल को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम को शुरू किया है। ये स्कीम कन्याओं के मामले में कुछ खास योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत पारिवारिक सदस्य की तरफ से कन्या के नाम का अकाउंट ओपन होता है। ऐसे में खाते इन डाली जाने वाली रकम पर ब्याज देने का काम होता है और खाते के परिपक्व हो जाने पर एक बड़ी राशि को तैयार करने में सफलता मिलती है। आज के आर्टिकल में आपको सुकन्या समृद्धि स्कीम 2024 के विषय में सभी डिटेल्स देने का प्रयास हो रहा है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम
भारत सरकार ने देश की कन्याओं के नाम से निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि स्कीम को शुरू किया है। लाभार्थी प्रति वर्ष स्कीम में 10 हजार रुपए की राशि को डाल सकता है जोकि परिपक्व हो जाने पर 4.48 लाख रुपए हो जायेगी। इस मिशन को सरकार ने बेटियों के आने वाले कल को संरक्षित करने को शुरू किया है। इस योजन में पेरेंट्स अथवा अभिभावक अपनी कन्या के नाम से अकाउंट खोल सकेंगे।
ये योजना पूरी तरह से सुरक्षित है चूंकि इसको सरकार द्वारा कार्यान्वित कर रहे है और यह अच्छा ब्याज भी दे रही है। स्कीम की मदद से परिपक्व होने पर एक बड़े टाइमपीरियड में रेगुलर तरीके पैसे जमा कर सकेंगे। इस स्कीम में अकाउंट को किसी भी अधिकृत बैंक अथवा डाक घर में खोल सकेंगे।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में अधिकतम निवेश
सुकन्या समृद्धि स्कीम के अंतर्गत आपको 10 साल से कम उम्र की कन्या के लिए पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करना का मौका मिलेगा। जिनके पास 2 बेटी हो वो एक से ज्यादा अकाउंट ओपन कर सकते है। इस स्कीम में एक वित्तीय साल में आपको न्यूनतम 250 रुपए की राशि जमा करनी होगी वही सालभर में 1.5 लाख रुपए ही निवेश कर सकेंगे।
अपनी इच्छा से ये राशि प्रत्येक माह में किस्त के रूप में डाल सकते है। यदि आप एक माह में 12,500 रुपए निवेश कर रहे है तो आप एक साल में 1.5 रुपए की रकम डिपॉजिट कर सकेंगे। ऐसे ही प्रति वर्ष 1,11,400 रुपए की रकम स्कीम में डालने पर आप परिपक्व होने पर 50 लाख रुपए तक पा सकेंगे।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश के तरीके
सुकन्या स्कीम में आपने 15 सालो तक निवेश करना है। यदि आप मंथली पेमेंट करेंगे तब आप हर साल न्यूनतम 12 किस्तों को डिपॉजिट कर पाएंगे। अपने इन पैसों को पास के डाक खाने अथवा बैंक की ब्रांच में जमा करना है। स्कीम में अपना निवेश करने को आप निम्न संसाधनों को प्रयोग में ला सकेंगे-
- कैश
- चेक
- डिमांड ड्राफ्ट (DD)
- ऑनलाइन ई ट्रांसफर
सुकन्या समृद्धि स्कीम के मुख्य फायदे
- 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता खुल सकेगा।
- 1 साल में न्यूनतम 250 रुपए से 1.5 लाख रुपए तक पैसे जमा कर सकेंगे।
- यह एक सरकार की स्कीम है और इसमें निश्चित रिटर्न मिलने वाला है।
- सुकन्या खाते को भारत में कही भी ट्रांसफर कर सकेंगे।
- खाते को बंद करने कर बाद भी ब्याज का फायदा मिलना है।
- बेटी के 18 साल के होने पर उसकी पढ़ाई के लिए आधी राशि की निकासी की सुविधा मिलेगी
- स्कीम में गोद ली हुई बेटी का भी अकाउंट खुल सकेगा।
- स्कीम में किस्तें 15 सालो तक निवेश हो सकेगी और इसके परिपक्व होने का समय 21 साल है।
- यह स्कीम वित्त वर्ष 2023-24 में 8 फीसदी का ब्याज दे रही है।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में निर्धारित योग्यताएं
- यह खाता सिर्फ कन्या के पेरेंट्स अथवा कानूनन अभिभावक ही खोल सकेंगे।
- खाता खोलते समय कन्या की उम्र 10 साल होना अनिवार्य है।
- एक परिवार सिर्फ 2 खाते खोल सकेंगे।
- एक बेटी के लिए 1 से ज्यादा सुकन्या अकाउंट नही खुल सकते है।
- अगर पहली बार 2 बेटियां जन्मने पर दूसरी बार 2 बेटियों का जन्म होता है तो 3 बेटियों का अनुमान लगेगा।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- माता-पिता का पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े:- Railway Painter Vacancy: रेलवे में निकली बिना परीक्षा की भर्ती, 8वी पास के लिए मौका
सुकन्या समृद्धि स्कीम में आवेदन करना
- सबसे पहले तो आपने अपने समीप के डाकखाने अथवा अन्य बैंक में संपर्क करना है।
- यहां से आप सुकन्या समृद्धि स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर पाएंगे।
- फिर कन्या के पेरेंट्स अथवा अभिभावक के डीटेल्स को डालना है।
- अब फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की छायाप्रति को संलग्न कर दें।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म को किस्त की रकम के साथ डाक घर अथवा बैंक में डिपॉजिट करना है।
- ऐसे आपका सुकन्या समृद्धि स्कीम का अप्लाई प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।
आपको इस लेख में सुकन्या समृद्धि स्कीम से जुड़ी डीटेल्स दी गई है और इसकी मदद से आप स्कीम में लाभार्थी बन पाएंगे। इसके बाद आपकी भी बेटी का जीवन संरक्षित होगा। लेख में बताई गई डीटेल्स को अन्य लोगो से भी शेयर कर सकते है।