Indian army technical recruitment: भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। क्योंकि हाल ही में इंडियन आर्मी में टेक्नीकल एंट्री स्कीम (TES)-52 कोर्स के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर घर बैठे आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो गई है तथा आवेदन की लास्ट डेट 29 मई 2024 है।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें तो उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स सब्जेक्ट से होना चाहिए जिसमें आपने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
आयु सीमा
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 साल 6 महीने तथा अधिकतम आयु 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
कितनी होगी सैलरी?
सेना में यदि आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको लेफ्टिनेंट रैंक के अंतर्गत 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक सैलरी प्रदान की जाती है। अगर आपका प्रमोशन होता है और आप सेनाध्यक्ष की रैंक हासिल करते हैं तो आपको इसमें हर महीने 2,50,000 रूपए सैलरी मिलती है।
चयन प्रक्रिया क्या है?
आर्मी तकनीकी प्रवेश स्कीम में चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। सबसे पहले आवेदक को प्रवेश परीक्षा में पास होना इसमें बाद एसएसबी इंटरव्यू लिया जाएगा। फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इन सभी टेस्टों में पास होने के बाद ही आवेदक को आर्मी में शामिल किया जाएगा।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी हुई प्रक्रिया का पालन करना है। इस प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा इसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसे आपको ध्यान से भरना है।
- पंजीकरण होने के पश्चात आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पंजीकरण आईडी दी जाएगी।
- इसके बाद यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉग इन तथा फॉर्म को भरना है।
- अब फॉर्म में आपसे जो भी आवश्यक सभी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें स्कैन करके अपलोड करना है।
- इसके बाद आपको निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना है।
- अंत में फॉर्म को जमा करने के लिए सबमिट के बटन पर क्लिक करके, फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- इस प्रकार आप आसानी से स्कीम में आवेदन कर सकते हैं