सेना अग्निवीर रैली 2024 का कार्यक्रम जारी, ज़ोन-वार भर्ती तारीख यहां से देखें

भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली 2024 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

यदि आपने भी अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है तो भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए रैली कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कोई भी उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार भर्ती रैली की तारीख आसानी से देख सकते हैं और उसके लिए तैयारी कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती रैलियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फरवरी-मार्च 2024 में हो चुकी है। भारतीय सेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन में अग्निवीर की शारीरिक परीक्षा (PET), कौशल परीक्षा (PST) और दस्तावेज सत्यापन (DV) सभी की पूरी जानकारी दी है. 

सेना अग्निवीर रैली 2024 का कार्यक्रम जारी, ज़ोन-वार भर्ती तारीख यहां से देखें
Army Agniveer Rally

भारतीय सेना द्वारा कुछ समय पहले अग्निवीर लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी किया था, जिसमे उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अब निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती रैली में शामिल होना होगा। इस रैली में जाने के लिए आवेदक के बाद एडमिट कार्ड जरूरी होना चाहिए। तो आइए जानते है सेना अग्निवीर रैली 2024 के लिए क्या कार्यक्रम किया है.

Army Agniveer Rally 2024 प्रवेश पत्र और ज़ोन-वार तिथियां

भारतीय सेना द्वारा बहुत जल्द भर्ती रैली स्थल पर सेना अग्निवीर Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए Admit card जारी करेगी। सेना अग्निवीर भर्ती रैली ज़ोन-वार और पद के अनुसार आयोजित की जाएगी। भर्ती रैली की ज़ोन-वार तिथियां नीचे दिए गए पीडीएफ में उपलब्ध हैं।

यह भी देखेंSACHIVALAYA SAHAYAK VACANCY : सचिवालय में सहायक के 35800 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को नौकरी

Sachivalaya Sahayak Vacancy 2024: सचिवालय में सहायक के 35800 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास को नौकरी

सेना अग्निवीर 2024 PET और PMT विवरण

अग्निवीर भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) को ध्यान में रखना होगा, जो की इस प्रकार से है –

PMT विवरण

पदऊंचाई (सेमी में)छाती (विस्फार सहित सेमी में)
अग्निवीर (जीडी)17077 + 5 (विस्फार)
अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल)16277 + 5 (विस्फार)
ट्रेड्समैन (10वीं/8वीं पास)17077 + 5 (विस्फार)
सेना अग्निवीर रैली  का कार्यक्रम जारी, ज़ोन-वार भर्ती तारीख यहां से देखें
Army Agniveer details
Army Agniveer Bharti Rally 2024 Notificationयहां से देखें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
यह भी देखेंPAN Card Online Apply: घर बैठे बनाएं पैन कार्ड, ऐसे करें आवेदन

PAN Card Online Apply: घर बैठे बनाएं पैन कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें