BSSC CGL Vacancy 2024 Notification: 5380 ग्रेजुएट लेवल पदों पर होगी भर्ती

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने BSSC CGL 2024 के लिए 5380 विभिन्न स्नातक स्तरीय पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा कर दी है। विस्तृत जानकारी और notification जल्द ही उपलब्ध होगा

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

BSSC CGL Vacancy 2024 Notification: 5380 ग्रेजुएट लेवल पदों पर होगी भर्ती
BSSC CGL Vacancy 2024 Notification

बिहार लोक सेवा आयोग (BSSC CGL Vacancy) ने 5380 स्नातक स्तरीय पदों के लिए भर्तियों की घोषणा की है। यह अवसर विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए पूरी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी। अगर आप Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हैं, तो official notification जारी होते ही आवेदन करने के लिए तैयार हो जाएं।

BSSC CGL Notification 2024

अब तक, BSSC CGL 2024 Vacancy की घोषणा की गई है और Notification अभी जारी नहीं की गई है। BSSC द्वारा घोषित CGL की भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि BSSC CGL Notification 2024 जल्द ही BSSC के आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।

संस्था बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
परीक्षा का नामसंयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (CGL)
पदों की संख्या5380
विज्ञापन संख्याजल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा
परीक्षा स्तरराज्य स्तर
पंजीकरण तिथिजल्द ही अधिसूचित किया जाएगा
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटwww.bssc.bihar.gov.in
BSSC CGL Notification

BSSC CGL Vacancy 2024

BSSC ने स्तर 9 के लिए 1030 रिक्तियां, स्तर 7 के लिए 3920 रिक्तियां, स्तर 11 के लिए 312 रिक्तियां, स्तर 12 के लिए 102 और स्तर 13 के लिए 16 रिक्तियां घोषित की हैं।

BSSC CGL 2024 आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
ST135/-
SC135/-
PH135/-
OBC540/-
General540/-
EWS540/-

BSSC CGL 2024 पात्रता

  • शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।
  • आयु सीमा (01.05.2024 के अनुसार): 21 से 37 वर्ष। आयु में छूट: SC/ST के लिए 42 वर्ष और OBC के लिए 40 वर्ष।

BSSC CGL 2024 Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा 600 अंकों की होगी और आपको इसे क्वालीफाइ करना होगा। प्रश्नपत्र में General Science और Mathematics, General Studies, Reasoning/Mental Ability/Comprehension के 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
यह भी देखेंSecurity Guard Vacancy: सिक्योरिटी गार्ड भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

Security Guard Vacancy: सिक्योरिटी गार्ड भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

मुख्य परीक्षा: इसमें दो पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 2 घंटे 15 मिनट की अवधि का होगा।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
हिंदी भाषा1004002 घंटे 15 मिनट
सामान्य अध्ययन502002 घंटे 15 मिनट
सामान्य विज्ञान और गणित502002 घंटे 15 मिनट
Reasoning 502002 घंटे 15 मिनट

BSSC CGL 2024 चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है। इन दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

BSSC CGL Vacancy आवेदन प्रक्रिया

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने BSSC CGL 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें 5380 पदों की भर्ती की जानी है। इस प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को विभिन्न स्नातक स्तरीय पदों के लिए चयनित किया जाएगा। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा। आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएँ और ‘BSSC 4th CGL 2024 Examination’ विकल्प का चयन करें।
  2. अब नया पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। सभी जानकारी जैसे ई-मेल आईडी, उम्मीदवार का पूरा नाम, फोन नंबर आदि दर्ज करके इस पंजीकरण फॉर्म को सबमिट करें।
  3.  अब आपके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर लॉगिन और पासवर्ड भेजा जाएगा। इससे लॉगिन करें।
  4. इसके बाद आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क संबंधी जानकारी दर्ज करें।
  5. इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  6. अब अपनी कैटेगरी के अनुसार (Gen/OBC/EWS: ₹540 & SC/ST/PH: ₹135) डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस का भुगतान करें।
  7. अब फॉर्म में दर्ज जानकारी चेक करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें और इसका प्रिंटआउट ले लें।

Minimum qualifying marks

श्रेणीन्यूनतम योग्यता अंक/प्रतिशत
सामान्य40%
पिछड़ा वर्ग36.50%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग34%
अनुसूचित जाति/जनजाति32%
विकलांग (सभी श्रेणियाँ)32%
महिलाएं (सभी श्रेणियाँ)32%

यह भी देखेंSainik School Chittorgarh Recruitment 2024: Walk-In for TGT, Ward Boy, and Other Posts

Sainik School Chittorgarh Recruitment 2024: Walk-In for TGT, Ward Boy, and Other Posts

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें